केयरवैल प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक 11 अप्रैल को

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  केयरवैल प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों हेतु 11 अप्रैल को प्रात: 10:30 बजे लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में सक्षम युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
        यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी इंदिरा यादव ने बताया कि उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उनके घर द्वार पर मुहैया करवाने के लिए केयरवैल प्रोजेक्ट बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, सहायक उपकरण, पुलिस एवं कानूनी सहायता जैसी विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। सक्षम युवा वरिष्ठ नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। केयरवैल प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कार्यों को गति देने के लिए रोजगार विभाग द्वारा सक्षम युवा चयनित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सक्षम युवाओं को योजनाओं एवं सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए 11 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Posted On : 09 April, 2022