हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में नवरात्रों के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सात समूहों में लगभग बीस छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा सहारण ने छात्राओं को नवरात्रों के पर्व की शुभकामनाएं दी और उन्हें अपने अंदर छुपी दुर्गा शक्ति को पहचाने और पक्के इरादों के साथ अपने लक्ष्यों की तरफ अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कल्चरल एक्टिविटी के कन्वीनर सतबीर ने छात्राओं को नवरात्रों और गरबा व डांडिया के संबंध बारे विस्तृत जानकारी दी। मंच का संचालन खुशी व तमन्ना छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अध्यापक गण और छात्राएं उपस्थित रहे।
Posted On : 09 April, 2022