हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका सोनी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर में ईवीएम मशीनों के लिए बनाए गए वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा चुनाव कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
उन्होंने वेयर हाउस में सुरक्षा प्रबंध, पुलिसकर्मियों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरा, डबल लॉक सिस्टम, तथा अग्निशमन व्यवस्था का जायजा लिया। उपायुक्त ने वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात जवानों को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर निर्वाचन उप-तहसीलदार सतबीर लांबा, स्नेह कुमार, सुनिल बडाला, राजनीतिक दलों से रमेश चुघ, रामचंद्र गुप्ता, अमित सैनी, जयप्रकाश, कुलवंत व रामनिवास आदि उपस्थित थे।
Posted On : 08 April, 2022