हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि तेज गर्मी के चलते बिजली खपत में हुई वृद्धि के मद्देनजर प्रदेश में विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति मिलती रहे। वे शुक्रवार को हिसार में आयोजित बिजली पंचायत में जन समस्याओं को सुनने के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि पिछले एक-दो दिनों में बिजली की मांग में अचानक से बढ़ोतरी हुई है, इस कारण से बिजली के कट भी लगाने पड़े, लेकिन इस समस्या से निजात पाने के लिए विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के पावर प्लांट क्षमता के अनुरूप बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। पानीपत की एक यूनिट में खराबी आई थी, जिसे भी दुरुस्त कर लिया गया है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि समझौते के तहत हरियाणा सर्दी के मौसम में तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों को सर- प्लस बिजली की सप्लाई करते हैं और उसके बदले गर्मी में उनसे बिजली की आपूर्ति लेते हैं, लेकिन इस बार प्रदेश में समय से पहले तापमान में बढ़ोतरी के चलते आपूर्ति पर थोड़ा दबाव आया था। अब उम्मीद है कि बिजली की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि हिसार में पिछले वर्ष 132 केवी सब स्टेशन का निर्माण गांव भोजराज व 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण सदलपुर में पूरा किया गया है। इसके अलावा 33 केवी सब स्टेशन गांव स्याहड़वा, आर्य नगर, खरड़ अलीपुर व नंगथला की क्षमता में बढ़ोतरी की गई है । 33 केवी सब स्टेशन सेक्टर 9-11, लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय व अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में निर्माणाधीन है जो इसी वित्त वर्ष में बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला हिसार के गांवों में म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है । इसी योजना के तहत 82 गांव में कार्य प्रगति पर है। पिछले वर्ष 1043 ट्यूबेल कनेक्शन जारी किए गए थे। 2447 ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने का काम प्रगति पर है। हिसार जिले के विभिन्न गांवों में इसी वर्ष विद्युत आपूर्ति के सुदारीकरण के तहत 574 नए ट्रांसफार्मर का स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, संदीप यादव तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।