डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने गांव गंगवा, हरिकोट व गुंजार में किया जल परियोजनाओं को उद्घाटन/शिलान्यास

  हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जल-जीवन मिशन के तहत 48 करोड़ 49 लाख 68 हजार रुपये की धनराशि से विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। पीने की पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए नए जलघरों का निर्माण, जलघरों का जीर्णोद्धार तथा नई पाईप लाइन बिछाई जा रही हैं।
वे शुक्रवार को नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगवा, हरिकोट तथा गुंंजार मेंं जलघर का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव गंगवा में 2 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जलचर का नवीनीकरण व विस्तारीकरण, गावं हरिकोट में 2 करोड़ 19 लाख 33 हजार की लागत से बनने वाले जलघर तथा गांव गुंजार में 1 करोड़ 8 लाख 45 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित जलघर का लोकार्पण किया। उन्होंने जल-जीवन मिशन के तहत सभी कार्य आगामी 6 माह के दौरान पूरे करवाने के लिए जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए।
डिप्टी स्पीकर ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए गांव गंगवा को महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा। गांव में पेयजल, सीवरेज, बिजली सहित सभी प्रकार की सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर मुहैया करवाई जाएंगी। गांव में 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केंद्र का निर्माण 7 दिन के अंदर-अंदर शुरू करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्य शुरू करने में अगर देरी हुई तो संबंधित विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जोहड़ों/तालाबों में पानी का समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं ताकि पशुओं को पीने का पानी उपलब्ध हो सके। किसानों को न्यू सिवानी फीडर का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात सिंचाई के लिए प्रर्याप्त मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध होगा। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कोविड-19 एवं विभिन्न आंदोलनों के कारण विकास कार्य भी प्रभावित हुए हैं। ऐसे में अब विकास कार्यों को गति देने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मंडल अध्यक्ष अन्वेश यादव, बलजीत फोगाट, रामचंद्र गंगवा, सुनीता रेढू, महावीर नंबरदार व मनोहर, अमर सिंह, सरजीत, सतपाल, दलजीत, रामस्वरूप, ओमप्रकाश, राजा ठाकुर, शमशेर सिंह, डीसी यादव, दलबीर, एसडीएम अश्वीर नैन, जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता टीआर पंवार, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता विमल कुमार, कार्यकारी अभियंता बलविंद्र नैन, संजीव त्यागी, संदीप माथूर, नवीन रंगा, राजपाल, प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Posted On : 08 April, 2022