पैंशन योजना को परिवार पहचान पत्र से जोड़ना सराहनीय कदम : कैप्टन भूपेन्द्र

  हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने राज्य सरकार के उस फैसले को सराहनीय कदम बताया है, जिसमें पैंशन सम्मान धारकों की योजना परिवार पहचान पत्र से जोड़ी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से जरूरतमंदों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी से छुटकारा मिलेगा और हर जरूरतमंद तक योजना का लाभ पहुंचेगा।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पैंशन योजना को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर सराहनीय फैसला किया है। इससे दूरदराज से आने वाले लाभपात्रों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों को फायदा मिलेगा। इससे पहले योजना का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को इधर—उधर के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि जैसे ही कोई व्यक्ति 60 वर्ष का होगा, उसको पैंशन का लाभ स्वत: ही मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि योजना के शुरू होते ही जरूरतमंदों को इसका लाभ मिलना भी शुरू हो गया है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि अंत्योदय की भावना से काम करते हुए प्रदेश सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना चाहती है। इसी पर चलते हुए सरकार ने पहले परिवार पहचान पत्र योजना शुरू की, जिसके तहत निम्म आय वाले परिवार चुनकर उन्हें आजीविका के लिए ऋण आदि उपलब्ध करवाया गया। अब सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए पैंशन योजना को परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया है, जिससे हर जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक लाभांवित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता जनता तक पहुंचाने में लगे हैं।
Posted On : 08 April, 2022