हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: अंग्रेजी शासन काल के इतिहास को अब तक संजोए रखने वाले क्रांतिमान पार्क में सुबह निकायमंत्री डा. कमल गुप्ता ने नगर निगम के एमई (म्यूनीशिपल इंजीनियर) की क्लास लगा दी। कारण था कि क्रांतिमान पार्क में फुटपाथ टूटे हुए थे, डस्टबिन और झूले कंडम हो चुके थे। वीरवार को नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) का क्रांतिमान पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम था। जिसमें मंत्री बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। जैसे ही वे क्रांतिमान पार्क में पौधारोपण के लिए पहुंचे तो पार्क की बदहाली देखकर वह हैरान हो गए। पौधारोपण से पहले ही निकायमंत्री बोले कि पौधारोपण बाद में पहले निगम का जो अधिकारी यहां है, सामने आए। एमई आगे आए तो निकायमंत्री ने इंजीनियर की क्लास लगा दी। बोले कि यह टूटा हुआ फुटपाथ दिखाई दे रहा है। क्या आप इस पर चल सकते हो, इसकी सुध आज तक क्यों नहीं ली। काम करते हो या आराम फरमाते रहते हो। मंत्री ने एमई को खरी-खरी सुनाई। उधर, इंजीनियर जल्द ठीक करवाने की बात कह मौन हो गए। मंत्री ने अधिकारी को एक महीने के अंदर-अंदर पार्क की दशा सुधारने के आदेश दिए।
Posted On : 08 April, 2022