हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: स्थानीय न्यायिक परिसर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक मैडिकल शिविर का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के मार्गदर्शन में लगाए गए इस शिविर में विभिन्न न्यायाधीशों एवं कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से न्यायिक परिसर में मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया। मेडिकल कैंप मैं अनेक न्यायाधीशों एवं कर्मचारियों ने अपनी जांच करवाई। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने बताया कि दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही बीमारियों के कारण प्रत्येक नागरिक को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के रोग कि प्राथमिक स्तर पर जानकारी मिलने के उपरांत उसका उपचार आसानी से किया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ ज्ञानेंद्र, डॉ सुनिल, डॉ नीरज, डॉ अनिता, वेदव्रत सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक चिकित्सक उपस्थित थे।
Posted On: 08 April, 2022