विश्व स्वास्थ्य दिवस पर छात्राओं की स्वास्थ्य जांच हुई

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: राजकीय महिला महाविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एनएसएस व नैशनल इंटेग्रेशन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा स्वच्छता एवं हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।  
नैशनल इंटेग्रेशन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखकर शरीर में होने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। हेल्थ चेकअप कैंप के दौरान छात्राओं के स्वास्थ्य की भी जांच के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निवारण बारे जानकारी भी दी गई।
महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ आशा सहारन ने बताया कि वर्तमान समय में समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाना बेहद जरूरी है, इसलिए इस कैंप का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर नैशनल इंटेग्रेशन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉ आशा साहनी, डॉ सरिता प्रचार, डॉ सीमा गर्ग, डॉ पूनम सिंह, डॉ सुशीला बंसल, डॉ मंजू वर्मा, डॉ अलका मल्होत्रा, डॉ देवेन्द्र ग्रोवर, प्रभारी परवीन चहल  व साइना उपस्थित रहे।

Posted On : 08 April, 2022