हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: बिहार से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची को उसकी माता से मिलवाकर हरियाणा पुलिस अपराध शाखा की एएचटीयू टीम ने मानवता का उदाहरण पेश किया है। बच्ची से मिलकर उसकी मां अंजलि देवी की प्रसन्नता का पारावार नहीं रहा।
एएचटीयू फतेहाबाद टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम में सदस्य एएसआई अमित कुमार, हवलदार रवि कुमार व फूलकुमार तथा सिपाही सतीश कुमार शामिल थे, जिन्होंने बच्ची को उसकी मां से मिलवाया। टीम में सब इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने बताया कि यह छह वर्षीय बच्ची लगभग छह महीने से गुमशुदा हालत में फतेहाबाद में बरामद हुई थी, जिसे बाद में सीडब्ल्यूसी भिवानी सेंटर होम में भिजवा दिया गया था। इसके बाद बच्ची के परिजनों का पता लगाया गया, जहां उसकी माता का पता चला, जिस पर माता को बुलाकर बच्ची से मिलवावा गया।
सब इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने बताया कि एडीजीपी क्राइम ओपी सिंह, डीआईजी कृतपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के निर्देशों पर टीम लगातार इस तरह के कार्य करती रहती है। इस दौरान टीम मंदबुद्धि, बेसहारा व गुमशुदा की तलाश करके उनकों उनके परिवार तक भिजवाने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि टीम का उद्देश्य हर हालत में मानव तस्करी को रोकना है।