राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन पर डीन ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: चौधरी चरण  सिंह  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का चल रहा सात दिवसीय शिविर संपन्न हुआ। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सुरेन्द्र कुमार पाहुजा मुख्य अतिथि थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह दहिया ने की।
डॉ. पाहुजा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत समाज कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना जीवन जीने का तरीका सिखाती है। छात्रों को इस योजना के साथ जुडक़र समाज के उत्थान के लिए अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने गीता के प्रसंगों के माध्यम से छात्रों को समाज सेवा के द्वारा अपने व्यक्तित्व विकास के लिए मार्गदर्शन किया।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डी.एस. दहिया ने भी एनएसएस इकाई द्वारा मानवता की भलाई के लिए किए जाने वाले कार्यों की सराहना की। इससे पूर्व कैंप कोर्डिनेटर डॉ. पंकज वर्मा ने कैंप की रिर्पोट प्रस्तुत की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रिकूं पूनिया ने सभी का स्वागत किया जबकि डॉ. चंद्र शेखर डागर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
शिविर के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुए छोटे पौधों की देखभाल का अभियान चलाया क्योंकि वृक्षारोपण के बाद सही देखभाल न होने की वजह से बहुत से पौधे एक साल के दौरान ही मर जाते है। नशा हमारे समाज के लिए नासूर बन गया है जिसकी वजह से अनेक परिवार और युवाओं का जीवन बर्बाद हो गया है। इस बुराई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर के दौरान शहर में नशा मुक्ति रैली भी निकाली गई। स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय परिसर में प्लास्टिक कचरे की सफाई की गई। इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

Posted On : 08 April, 2022