बीकानेर, राजस्थान, सज्जन सिंह चारण : बीकानेर जिले के नापासर कस्बे में स्थित CHC की भ्रष्ट प्रभारी डेंटल डॉक्टर डॉनी राठी को आयुक्त महोदय डॉक्टर नीरज के पवन के संज्ञान में जब मामले को लाया गया तो आयुक्त महोदय ने तुरंत कार्यवाही करते हुए CMHO बीकानेर को डॉक्टर डॉनी राठी को पद से हटाने के निर्देश दिए जिस पर भ्रष्टाचार में लिफ्त डॉक्टर डॉनी राठी को प्रभारी पद से हटा दिया गया उल्लेखनीय है कि डॉक्टर डॉनी राठी पिछले लंबे समय से पद पर बनी बैठी थी तथा इसके खिलाफ भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी की जांच कमेटी गठित की गई थी तथा इसको तत्कालीन CMHO के द्वारा प्रभारी पद से हटाया गया था लेकिन पूर्व CMHO डॉ ओपी चाहर वह BCMHO डॉ रमेश कुमार गुप्ता ने भ्रष्टाचार कर मोटी रिश्वत लेकर पुन्ह डॉक्टर डोनी राठी को CHC प्रभारी बना दिया गया जिसके विवेकशील व धीर गंभीर युवा आयुक्त महोदय डॉक्टर नीरज के पवन ने सुनवाई करते हुए आमजन के हितों को ध्यान में रखकर भ्रष्ट CHC प्रभारी डॉक्टर डोनी राठी को तत्काल प्रभाव से मेरे द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र क्रमांक 79 दिनांक 24/3/2022 पर कार्यवाही करते हुए हटा दिया गया जिसका पत्र क्रमांक 22/966 दिनांक 5/4/2022 को आदेश देकर नापासर CHC में वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी को प्रभारी बनाये जाने के आदेश दिए गए।
जिस पर CMHO ने आयुक्त महोदय के आदेशों की पालना करते हुए नापासर सीएचसी के प्रभारी पद पर दिनांक 6/4/2022 को डॉ पूनम बेनीवाल को दायित्व सौप कर प्रभारी बनाया गया।
Posted On : 08 April, 2022