पठानकोट, संजय पुरी : गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास जी महाराज के प्रकाश उत्सव के संदर्भ में वीरवार को गोस्वामी श्री गुरु नाभा दास महाशा सेवा समिति की ओर से विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाइवे पर गांव भरोली स्थित बाबा पंज पीर की दरगाह से शुरु हुई शोभा यात्रा वाल्मीकी चौक, गांधी चौक, गाड़ी अहाता चौक, सलारिया चौक, ढांगू रोड से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक में संपन्न हुई। शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न बाजारों में गुजरने पर शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कार स्वागत किया।समिति के चीफ आर्गनाइजर डाक्टर पुरुषोत्तम भजूरा व चेतना मंच के सिटी प्रधान मास्टर जनक राज के नेतृत्व में निकाली गई शोभा यात्रा में श्री श्री 1008 महंत दिकन दास जगरनाथ पुरी वाले ,महंत योगी नारायण दास व महंत सांवरिया दास यात्रा के मुख्य मेहमान थे।शोभा यात्रा से पहले उन्होंने श्री भक्तमाला ग्रंथ का पाठ व प्रवचन कर संगत को श्री गुरु नाभा दास जी के इतिहास के बारे में बताया। शुक्रवार को जिला में विभिन्न स्थानों पर सेवा समिति की ओर से धार्मिक कार्यक्रम किए जाएंगे व लंगरों का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व श्री गुरु नाभा दास सेवा समिति की ओर से शहर के कबाड़ धर्मशाला व भरोली कलां में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर गुरु जी की महिमा का गुणगान किया गया। शोभा यात्रा में पंजाब, हिमाचल प्रदेश व जेएंडके से भारी संख्या में संगत ने पहुंच कर अपनी हाजिरी दर्ज करवाई।
शोभा यात्रा में विशेष रुप से पहुंचे कैबिनेट मंत्री लाल चंद, विधायक अश्वनी शर्मा व विधायक नरेश पुरी पहुंचे, पूर्व विधायक जोगिन्दर पाल, पूर्व विधायक दिनेश बब्बू व पूर्व विधायक अमित विज, मेयर पन्ना लाल भाटिया, आप हलका इंचार्ज विभूति शर्मा, अमित सिंह मंटू, शिअद नेता राज कुमार गुप्ता ने विशेष रूप से पहुंच कर अपनी हाजिरी लगवाई।
सभी को समिति द्वारा सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया।इसके अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजीव बैंस, डाक्टर जेसी कुंडा को भी समिति ने वाल्मीकि चौक में स्वागत करते हुए श्री गुरु नाभा दास जी के चित्र व सिरोपा देकर सम्मानित किया।
कबाड़ धर्मशाला में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सेविका वीना देवी ने मैं गुरु नाभा दे लड़ लगी आं मेरे तो गम परे रहदे, चल्लो-चल्लो गड्डी नाभा जी दे द्वार चली ए भजन प्रस्तुत कर संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया। चीफ आर्गनाइजर डाक्टर पुरुषोत्तम भजूरा ने संगत को गुरु नाभा दास जी के इतिहास पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान डाक्टर भजूरा ने कहा कि समूह संगत के प्रयास से पंजाब सरकार ने हमारी बात को मानते हुए इसी वर्ष से 8 अप्रैल को श्री गुरु नाभा दास जी महाराज के प्रकाश उत्सव की छुट्टी को गजटिड छुट्टी घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि समिति पिछले कई वर्षों से इस दिन को गजटिड छुट्टी की मांग कर रही थी जिसे पूर्व की कांग्रेस सरकार ने पूरा कर दिया है। इससे पूर्व 8 अप्रैल को केवल गुरदासपुर व पठानकोट जिला में ही छुट्टी हुआ करती थी। इस मौके पर चेयरमैन अमरनाथ, रिटायर्ड कमांडेंट दर्शन कुमार, तिलक लोतरा, मास्टर जनक, विनोद कुमार, सुदर्शन, हेम राज, बजीर चंद, डॉक्टर किरपाल, देस राज, वीना देवी, सृष्टा, अलका व सुदेश कुमारी सहित सैंकड़ों की तादाद में संगत मौजूद थी।
Posted On : 08 April, 2022