डिप्टी स्पीकर ने जलापूर्ति सिस्टम में सुधार को लेकर सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए

   हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: जिले के विभिन्न गांवों में जलापूर्ति सिस्टम में सुधार को लेकर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने बुधवार को चण्डीगढ़ में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह के साथ उच्चाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में संयुक्त जल संघर्ष समिति के प्रधान कुरड़ाराम नंबरदार, बिजेन्द्र बेनीवाल, सतबीर पूनियां, मास्टर सतबीर गढ़वाल, सुरेन्द्र आर्य भी शामिल थे। गौरतलब है कि संयुक्त जल संघर्ष समिति के प्रधान कुरड़ाराम नंबरदार की अगवाई में एक प्रतिनिधि मण्डल ने पिछले दिनों डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा से हिसार में बैठक कर कृषि क्षेत्र के लिए पानी की उपलब्धता को लेकर चर्चा की थी। इस बैठक में जलापूर्ति सिस्टम में सुधार को लेकर कुछ सुझाव दिए गए थे, किसानों ने अवगत करवाया था कि बीएनसी नहर यमुना सिस्टम का हिस्सा है, लेकिन वर्तमान में पानी भाखड़ा सिस्टम से लिया जा रहा है। इसका ऑथराइजेशन भी यमुना सिस्टम के हिसाब से लिया जा रहा है। ऐसे में मांग थी कि इसमें भाखड़ा सिस्टम के अनुसार पानी उपलब्ध हो। इसके अतिरिक्त हांसी ब्रांच के पूरे सिस्टम की सफाई, मुनक हेड से राजथल हेड तक सफाई, बीएमएल बरवाला की खनौरी हेड के साथ लगते पंजाब के हिस्से की सफाई, बालसमंद सब ब्रांच में समझौते के अनुसार बरसाती सीजन में लगातार पानी चलाए जाने तथा बरसाती सीजन के अलावा सप्ताह में दो बार पानी चलाए जाने की मांगें भी रखी गई थी।
इन सभी मांगों को लेकर बुधवार को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की अगुवाई में अतिरिक्त मुख्य सचिव व अन्य उच्चाधिकारियों के साथ संयुक्त जल संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी मांगों पर व्यापक अध्ययन करने उपरांत सभी जरूरी कदम उठाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा व अन्य किसान प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Posted On : 07 April, 2022