उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने केयरवैल प्रोजेक्ट के तहत हुई प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए

  हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर द्वार पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आरंभ किए गए केयरवैल प्रोजेक्ट के तहत अभी तक हुई प्रगति की समीक्षा को लेकर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले के सभी वरिष्ठï नागरिकों को आवश्यकता अनुसार सेवाएं प्रदान करने के संबंध में विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो की क्रमवार जानकारी ली।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में 1 लाख 20 हजार  से अधिक वरिष्ठ नागरिक हैं। सक्षम युवाओं के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के सर्वे के कार्य को तत्परता के साथ पूरा करने के लिए सक्षम युवाओं को लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। केयरवैल प्रोजेक्ट के माध्यम से चिन्हित व्यक्तियों को शीघ्र सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक 15 दिन के पश्चात समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान को निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों को सहायक उपकरण वितरित किए जाने हैं, उनकी एक सूची शीघ्र तैयार की जाए। सोसायटी द्वारा व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, बैसाखी, कानों की मशीन आदि वितरित की जाएंगी। उप सिविल सर्जन डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 हजार 175 चिन्हित किए गए वरिष्ठï नागरिकों को एएनएम, आशा वर्कर तथा सक्षम युवाओं द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। डीआईओ एम.पी. कुलश्रेष्ठï ने बताया कि वरिष्ठï नागरिकों का डाटा पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड किया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी इंदिरा यादव ने बताया कि वरिष्ठï नागरिकों को वृद्घावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ देने की दिशा में जरूरी कार्यवाही की जा रही है।
    इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कौस्तुब इरूकुुला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Posted On : 07 April, 2022