हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के अधिकारियों को जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
वे बुधवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफ्रेस सभागार में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर पेयजल सप्लाई का निरीक्षण करें। गर्मी के मौसम को मद्ïदेनजर रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के पेयजल अभाव वाले गांवों में पीने के पानी के समुचित प्रबंध किए जाए। पेयजल से सम्बंधित आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। उन्होंने बैठक में जल जीवन मिशन के तहत गांवों एवं ढाणियों में पेयजल को लेकर चल रहे कार्यो की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि गांवों में स्थित जोहड़ों एवं तालाबों को पानी से भरवाया जाएं ताकि मवेेशियों के लिए भी पीने का पानी उपलब्ध हो सकें। जनस्वास्थ एवं अभियांत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग तथा बिजली निगम के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करके लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए समुचित प्रबंध करें।
उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित किए जाने वाले कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी विभाग के द्वारा किए जाने वाले कार्य में कोताही पाई गई तो सम्बंधित विभाग के अधिकारी के विरूद्व सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता टीआर पंवार,कार्यकारी अभियंता शशिकांत, बलविन्द नैन, संजीव त्यागी, सभी एसडीओ व जेई भी उपस्थित थे।
Posted On : 07 April, 2022