मथुरा- 26275 रुपए आज जुर्माना बसूलने के बाद किया मथुरा जिला जेल से 4 बंदियों को रिहा

मथुरा, जय कृष्णा पांडेय : मथुरा-भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में और समाज सेवियों के सहयोग से  छोड़ा गया ।
आज प्रदेश की जेलों में जुर्माना न चुका पाने के चलते सजा काट रहे गरीब कैदियों पर प्रदेश सरकार ने दया दिखाई है । उक्त कैदियों को समाजसेवी एवं उद्योग पतियों के सहयोग से जुर्माने की राशि जमा करने के बाद रिहा किया गया है ।  इस प्रक्रिया के तहत प्रदेश भर के कारागारों से आज कुल 136 कैदियों को एक साथ रिहा किया गया है, इसमें मथुरा जिला कारागार से रिहा हुए 4 कैदी शामिल है ।
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए जेलर एमपी सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज योगी सरकार के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति स्वतंत्र प्रभार व राज्य मंत्री सुरेश राणा के प्रेरणा से छत्तीसगढ के उद्योगपति मनोज कुमार गोयल अध्यक्ष एमकेजी मेकिंग नॉक फार गुड फाउंडेशन के सहयोग से मथुरा जेल में बंद 4 बंदियों से 26275 रुपए का जुर्माना बसूलने के बाद आज सांय 4 बजे रिहा किया है । आज रिहा हुए कैदियों में मथुरा के जिला कारागार में सजा काट रहे 4 कैदी विल्ला पुत्र निहाल सिंह, रोकेश जाटव पुत्र बाबूलाल, वासुदेव पुत्र ओम प्रकाश और शिवम पुत्र टेकचंद शामिल है। जिन पर 26275 हजार रुपए जुर्माना लगा था, वही कैदियों ने भाजपा सरकार और भी चलेगी समाजसेवियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में किसी तरह की घटना को न करने की बात कही ।

Posted On : 07 April, 2022