8 व 9 अप्रैल को मीडिया कर्मियों को लगेगा कोविड का टीका-डीएम

गोण्डा, उत्तर प्रदेश, अरबिन्द वर्मा: जिलाधिकारी मारकंडे शाही ने बताया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में 8 और 9 अप्रैल को पत्रकारों, मीडिया से संबंधित व्यक्ति एवं खुदरा तथा बड़े दुकानदार, 10 अप्रैल को बैंक एवं बीमा कर्मचारी, 12 से 14 अप्रैल तक स्कूल एवं कालेज के शिक्षक, 15 से 16 अप्रैल तक ऑटो रिक्शा, बस, टैक्सी ड्राइवर, फेरीवाले एवं निर्माण कर्मचारी, 17 से 19 अप्रैल तक अन्य सरकारी अधिकारी कर्मचारी (फ्रंट एंड वर्कर्स को छोड़कर) 20 व 21 अप्रैल को न्यायपालिका कर्मचारी एवं वकील तथा 22 व 23 अप्रैल को निजी कार्य कार्यालयों के कर्मचारियों का कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जारी किए गए रोस्टर के अनुसार सभी तैयारियां आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।