हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: जिले में गत मास के दौरान 14 हजार 227 व्यक्तियों में बुखार के लक्षण पाए गए। सभी मरीजों के बल्ड सैंपल लेने एवं उनका परिक्षण करने के उपरांत कोई भी व्यक्ति मलेरिया से संक्रमित नहीं पाया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि मलेरिया व डेंगू से बचने के लिए मच्छरों को पैदा न होने दें। पानी टंकियों व हौदियों के ढक्कन हमेशा बंद रखे, घर के आस-पास पानी इक्ट्ठा न होने दें। कुल्लर को साफ सुथरा रखें, यदि कुल्लर खाली न हो सकें तो उसमें एक बड़ा टैमिफोस/डीजल या पैट्रोल डालें। उन्होंने बताया कि टुटे-फूटे बर्त, टायर आदि खुले में न रखें, इनमें बरसात का पानी भर जाता है और मच्छर पैदा हो जाते है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिले में 218 टीमें गठित की गई हैं, जिनके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।