हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को आधुनिक एवं नवीनत्तम तकनीक के माध्यम से मंूग, मक्का, कपास तथा धान की बिजाई के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनें उपलब्ध करवाई जा रही है।
यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता गोपीराम सांगवान ने बताया कि न्यूमैंटिक प्लांटर से बिजाई करने से बीज की दूरी फसल के अनुसार सेट की जा सकती है। इस तकनीक से व्यूकम प्रेशर द्वारा बीज को ड्राप किया जाता है, जिससे बीज की मात्रा सही रहती है तथा बीज को कोई नुकसान नहीं होता। यह मशीन चार कतार मशीन है। धान की सीधी बिजाई मशीन से गेंहू की तरह ही सीधी बिजाई की जा सकती है, जिसमें नर्सरी तैयार करने की भी जरूरत नहीं है। इससे पानी बचत होने के साथ-साथ प्रति एकड़ लागत भी कम आएगी। उन्होंने बताया कि मशीनों से बिजाई करवाने के लिए किसान लघु सचिवालय स्थित विभाग के कार्यालय में संपर्क स्थापित कर सकते है।