स्कूल चलो अभियान का किया गया शुभारम्भ ,उप-जिलाधिकारी द्वारा बच्चों का विद्यालय में हो शत-प्रतिशत नामांकन

मथुरा, जय कृष्णा पांडेय : बलदेव- विकास खंड बलदेब के ब्लॉक संसाधन केंद्र स्थित प्राथमिक विद्यालय न्यू बलदेब में आज दिनांक 4 अप्रैल 2022 को उप-जिलाधिकारी महावन देवेंद्र पाल, नगर पंचायत बलदेब के अध्यक्ष बलदेव कमल पांडेय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी नीतू वर्मा की गरिमामय उपस्थिति में स्कूल चलो अभियान का आगाज किया गया।
 कार्यक्रम का शुभारंभ उप-जिलाधिकारी महावन देवेंद्र पाल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव कमल पांडे एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सामूहिक रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में  परिषदीय विद्यालयों के नामांकन में निरंतर वृद्धि करने और गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने वाले प्रधानाध्यापकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व ग्राम प्रधानों को उल-जिलाधिकारी द्वारा पटका पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। विद्यालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा सम्मानपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
 उप-जिलाधिकारी देवेंद्र पाल ने उपस्थित शिक्षकों, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों, अभिभावकों व ग्राम प्रधानों को  सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान का लक्ष्य प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना है , इसी संदर्भ में आज 4 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की जा रही है ।
30 अप्रैल 2022 तक चलने वाले इस अभियान में सर्वाधिक बच्चों का नामांकन करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आगामी समय में  सम्मानित किया जाएगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष कमल पांडे ने कहा कि यह अभियान राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा के भविष्य को आकार देने और परिषदीय विद्यालयों के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
 खंड शिक्षा अधिकारी बलदेव  नीतू वर्मा ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों को अपने पाल्यों का स्कूल में प्रवेश दिलाने और प्रतिदिन स्कूल भेजने को प्रेरित करेंगे, और मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर शैक्षिक सुधार पर काम करेगा। इसके तहत प्रत्येक  माननीय विधायक द्वारा एक-एक विद्यालय को गोद लेकर विद्यालय का कायाकल्प किया जाएगा, इसी श्रृंखला में प्राथमिक विद्यालय न्यू बलदेव का क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश  द्वारा गत वर्ष गोद लेकर कायाकल्प कराय जा चुका है। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ जगदीश पाठक ने बताया कि मिशन कायाकल्प के तहत स्कूलों की तस्वीर बदली है, विद्यालयों का भौतिक परिवेश सुंदर हुआ है व अब शैक्षणिक वातावरण निजी विद्यालयों के समकक्ष करने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि आगामी  एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में शिक्षक घर-घर जाकर दस्तक देंगे और पता करेंगे कि कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित तो नहीं रह गया, अगर बंचित है तो उस बच्चे को स्कूल ले जाना, स्कूल में उसका रजिस्ट्रेशन कराना,यूनिफॉर्म, बैग जूते, पुस्तक जैसी सुविधाओं की जानकारी देंगे।
 उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति शिक्षा प्राप्त करने को सक्षम होगा तो समाज भी सक्षम होगा ,जब समाज सक्षम होगा हो जाएगा तो फिर सक्षम राष्ट्र का सपना साकार करना आसान होगा क्योंकि शिक्षा ही समाज में  परिवर्तन लाती है।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में हाल ही में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को अतिथियों द्वारा पटका बनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात एक सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने विद्यालयी बच्चों के साथ भोजन किया।
 कार्यक्रम का संचालन गौरीशंकर द्वारा किया गया।