हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति करने के लिए नए सब-स्टेशनों का निर्माण एवं सब-स्टेशनों की क्षमता में बढोतरी करने का कार्य प्रगति पर है। गांव सदलपुर में 33 केवी सब-स्टेशन तथा गांव भोजराज में 132 केवी सब-स्टेशन निर्माण करवाया गया है। गांव स्याहड़वा, आर्य नगर, खरड़ अलीपुर तथा नंगथला में स्थित 33 केवी सब-स्टेशनों की क्षमता में बढोतरी की गई है। उन्होंंने बताया कि इस वर्ष के अंत तक शहर में 33 केवी सब-स्टेशन सैक्टर 9-11, हवाई अड्डïा तथा लुवास में बनकर तैयार हो जाएंगें।
वे जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है जिसमें राजधानी चंडीगढ़ को लेकर पंजाब सरकार को उचित जवाब दिया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत जिले के 109 गांवों में बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटें बिजली की आपूर्ति की जा रही है। योजना के तहत 82 गांवों में कार्य प्रगति पर है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा क्रिन्यावित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, विधायक जोगी राम सिहाग, विनोद भयाना, पूर्व मंत्री प्रो. छत्तरपाल, उपायुक्त डॉ. प्रिंयका सोनी, पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, निगम के अध्यक्ष अभियंता एस.एस. राय, कार्यकारी अभियंता बिजेन्द्र लांबा भी उपस्थित थे।