हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: हरियाणा विधान सभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा 8 अप्रैल को नलवा विधान सभा क्षेत्र के अनेक गांवों में विभिन्न जल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और जनसमस्याओं को भी सुनेंगे।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा 8 अप्रैल को प्रात: 10 बजे विधान सभा क्षेत्र के गांव गंगवा व 11 बजे गांव हरिकोट में जल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे गांव गुंजार में जल परियोजना का उद्घाटन करने के उपरांत ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनेंगे। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा करवाए जाने वाले इन कार्यों से ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।