हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: हरियाणा रोडवेज में कार्यरत ग्रुप डी के कर्मचारियों ने विभागीय नियमानुसार पदोन्नति देने व कन्फर्म करने सहित अनेक मांगे रखी है। इन कर्मचारियों ने अपने बकाया एरियर की मांग भी की है।
इस संबंध में रोडवेज के हिसार डिपो कर्मशाला में इन कर्मचारियों बैठक की। बैठक में उन्होंने मांग उठाई कि राज्य के सभी 24 डिपुओं में विभागीय नियमानुसार उन्हें कन्फर्म किया जाए। कई डिपुओं में महाप्रबंधकों ने इन कर्मचारियों को कन्फर्म कर दिया है जबकि कइयों में नहीं किया गया है। बैठक में उन्होंने कहा कि विभागीय नियमानुसार उनको पदोन्नति दी जाए। इसी तरह पहले उन्हें हिसार डिपो में 250 रुपये वाशिंक अलाउंस मिलता था जो अब बढ़ाकर 440 रुपये कर दिया गया है। ऐसे में उनका बकाया एरियर का भुगतान किया जाए। कर्मचारियों ने बैठक के दौरान हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा एवं कर्मचारी नेता जयभगवान बडाला को भी आमंत्रित किया और उन्हें अपनी मांगों से अवगत करवाया।
दलबीर किरमारा ने उनकी मांगे सुनने उपरांत कहा कि ग्रुप डी कर्मचारियों की मांगे बिल्कुल जायज है। उनकी मांगों से सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं को अवगत करवाया जाएगा ताकि सांझा मोर्चा के माध्यम से उनकी मांगों व समस्याओं को सरकार व उच्चाधिकारियों के समक्ष उठाया जा सके। उन्होंने सरकार एवं विभागीय अधिकारियों से मांग की कि वे कर्मचारियों की लंबित मांगों को निपटाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करे।