हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा. राकेश कुमार ने कहा है कि चंडीगढ़ अकेले पंजाब का नहीं बल्कि हरियाणा का भी है। ऐसे में पंजाब सरकार को बिना काम व्यवधान पैदा करने वाले फैसलों से बचना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए पंजाब सरकार हरियाणा को एसवाईएल नहर बनाकर उसके हिस्से का पानी तुरंत दें ताकि प्रदेश के किसान पानी से वंचित न रहें।
भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश प्रवक्ता डा. राकेश कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में प्रस्ताव पास करके चंडीगढ़ पर अकेले हक जताना दुर्भाग्यपूर्ण व दोनों प्रदेशों के बीच खाई पैदा करने वाला कदम है। पंजाब सरकार को ऐसे फैसलों से बचते हुए न्यायोचित काम करने चाहिए। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ अकेले पंजाब का नहीं बल्कि हरियाणा का भी है। चंडीगढ़ दोनों प्रदेशों की राजधानी है और ऐसे में अकेले पंजाब द्वारा प्रस्ताव पास करके चंडीगढ़ पर हक जताना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हरियाणा के हकों पर डाका नहीं डालने देगी और इसके तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पांच अप्रैल को विधानसभा का विशेष अधिवेशन भी बुला लिया है। हरियाणा के हक के लिए प्रत्येक हरियाणावासी को डटकर खड़ा होना होगा, तभी पंजाब को करारा जवाब दिया जा सकेगा।
प्रदेश प्रवक्ता डा. राकेश कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार अपनी संवैधानिक जिम्मेवारी की पालना करें और पंजाब के हिस्से में एसवाईएल नहर बनवाकर हरियाणा के किसानों को उनका हक दें। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने सदैव पंजाब को बड़ा भाई माना है लेकिन बड़े भाई को बड़ा दिल दिखाते हुए छोटे को उसके हक देने चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब क्षेत्र में एसवाईएल का निर्माण न होने के कारण हरियाणा लगातार 40 लाख एकड़ फुट पानी का घाटा सहन करते हुए लगातार डार्क जोन की तरफ जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार व ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में भाजपा संगठन प्रदेशवासियों की भावनाओं को अच्छी तरह से समझ रही है और किसी के हाथों प्रदेशवासियों के हितों से खिलवाड़ नहीं होने देगी। उन्होंने कटाक्ष किया कि ये आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि नकली आदमी पार्टी है और हर राज्य में अलग-अलग ढंग से जनता को गुमराह करने का प्रयास करती है।
भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने इस अवसर पर कहा कि आम आदमी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ पर एकतरफा प्रस्ताव लाकर बेवजह विवाद खड़ा किया है, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का यह प्रस्ताव निंदनीय है और प्रत्येक प्रदेशवासी इसके खिलाफ एकजुट है।
पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र के अलावा महामंत्री प्रवीण पोपली, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, जिला सचिव देवेन्द्र शर्मा देव, सह मीडिया प्रमुख अनिल कैरो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।