मथुरा, जय कृष्णा पांडेय : कॉलेज, वृन्दावन मे छात्र-छात्राओं को फैशन डिजाइनिंग की क्लास लगभग एक महीने तक दी गयी। जिसमे वहां के छात्र-छात्राओं को फैशन के बारे मे, फैशन के गुड, फैशन के तरीके, रोजमर्रा की जिंदगी मे फैशन कैसे कर सकते है आदि के बारे मे जानकारी दी गयी। इसके बाद क्लास के अंतिम दिन दिशा इंस्टीट्यूट् के बच्चों द्वारा फैशन शो की एक प्रेजेंटेशन दी गयी, जिसमे जो ड्रेसेस खुद बच्चों द्वारा तैयार की गयी थी। जिसको देख कॉलेज के बच्चों के अंदर फैशन सिखने की जिज्ञासा और उत्पन्न हुई। अपने सम्बोधन में उपप्रधानाचार्य रेनू गर्ग जी ने कहा कि वन् महाराज कॉलेज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़े- बड़े महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों में भी फैशन शो कार्यक्रम करवाना आसान नहीं होता क्योकि वहां अनुशासन की समस्या रहती ही है। लेकिन इस कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने अनुशासनात्मक ढंग से कार्यक्रम को सफल बनाया जिसके लिए दिशा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल प्रशंसा की पात्र हैं।
दिशा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को आगे बढाने के लिए आधुनिक परिदृश्य में ऐसे आयोजन विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हैं और महिला प्रकोष्ठ में लड़कों की सहभागिता को भी सुनिश्चित करने की समय की मांग है, और बताते हुए कहा कि दिशा इंस्टीट्यूट बदलते तेज समय और फैशन के दौर मे समस्या को समझाता है इसलिए इंस्टीट्यूट एवम् फैकेल्टी समय के साथ ट्रेंड और फैशन को फॉलो करते हुए नित नए आयाम बना रहा है, और बच्चों ने ट्रांसफॉर्मिंग ड्रेस का प्रदर्शन कर कॉलेज के बच्चों को फैशन सीखने पर विवश कर दिया।