आईएमए ने कैंडल मार्च निकाल कर डॉक्टर अर्चना पर हत्या का मामला दर्ज करने के खिलाफ विरोध दिवस मनाया

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:   राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट कस्बे की डॉक्टर अर्चना शर्मा पर धारा 302 के अंतर्गत केस दर्ज करने का जिला इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध जताया है। डॉ अर्चना के परिवार को न्याय दिलाने के लिए डॉक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर काम किया ।  इससे पहले शहर के एक होटल में प्रेस वार्ता करके कहा डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज करने से पहले सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने की मांग की गई । आईएमए के पदाधिकारियों ने कहा कि जिन लोगों ने डॉ अर्चना के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है, उन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर देना चाहिए । वहां एक प्रसूता की मौत के बाद दर्ज हुए हत्या के केस से आहत होकर डॉ अर्चना शर्मा ने  आत्महत्या कर ली थी । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित 80 डॉक्टरों  ने हाथों में जस्टिस फॉर डॉ अर्चना शर्मा के बैनर लेकर आईजी चौक से लेकर टाउन  पार्क तक कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया ।  इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रधान डॉक्टर ए पी सेतिया , प्रधान डॉ जेपीएस नलवा,  सचिव डॉक्टर संदीप कालरा राज्य प्रतिनिधि डॉ अजय महाजन ,  डॉ रंजू पॉपली , डॉ प्रीति आदि उपस्थित रहे।