अग्रोहा में जो महाराजा अग्रसेन जी का महल जो टीलें है उसकी खुदाई का काम जल्द शुरू करवाया जाएगा - डॉ सुभाष चंद्रा

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: अग्रोहा धाम में ओम प्रकाश मांगेराम अग्रवाल भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक डॉक्टर सुभाष चंद्रा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने की। इस सम्मेलन में देश के कौन-कौने से भारी संख्या में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा में जो महाराजा अग्रसेन जी का महल जो टीलें है उसकी खुदाई का काम जल्द शुरू करवाया जाएगा। डॉक्टर चंद्रा ने कहा कि अग्रोहा धाम के दर्शन करने से मन को शांति मिलती है। आज पूरे विश्व का वैश्य समाज अग्रोहा धाम के नेतृत्व में एकजुट है और समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम में रात दिन तरक्की हो रही है। डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने अग्रोहा धाम व अग्रोहा के विकास में हम सबको ज्यादा से ज्यादा योगदान देना चाहिए। अग्रोहा धाम में कुलदेवी माता लक्ष्मी जी का शक्तिपीठ के साथ-साथ हमारे कुलदेवता महाराजा अग्रसेन जी विराजमान है। अग्रोहा धाम में हो रहे सुंदरीकरण व विकास के लिए डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की। बजरंग गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि अग्रोहा धाम सब का धाम, अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है। अग्रोहा धाम में लगभग 3.5 करोड रुपए की लागत से धर्मशाला का सुंदरीकरण करवाया गया है और माता लक्ष्मी जी के मंदिर की तीनों गुम्ज व महाराजा अग्रसेन म्यूजियम व ऑडिटोरियम व 15 करोड रुपए की लागत से मंदिरों का सुंदरीकरण करवाया गया है। अग्रोहा धाम व मंदिरों के सुंदरीकरण में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि रामेश्वर धाम मंदिर की गुम्ज, बचा हुआ कि निर्माण व मुख्य गेट का सुंदरीकरण का काम जारी है। अग्रोहा धाम मुंबई ईकाई के प्रधान सचिन अग्रवाल ने कहा कि मैंने अपने पिताजी माताजी की याद में धर्मशाला का निर्माण करवाया है और अग्रोहा धाम के विकास के लिए मेरा व मेरे साथियों का हमेशा सहयोग रहेगा। मुंबई की तरफ से अग्रोहा के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि हम इकट्ठी करके भेजेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष चंद्रा व आए हुए पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुंबई अग्रोहा धाम के प्रधान महावीर गुप्ता, सचिन अग्रवाल, महावीर गुप्ता मुंबई, ला. रामधारी मल गोहाना, एन के गोयल, सुरेन्द्र मित्तल फतेहबाद, अजनी खारियां, नरेश सिंगला, चुडिया राम गोयल, पवन गर्ग, राजेन्द्र गुप्ता नरवाना, अंजनी कनौडिया सिरसा, बहमानन्द गोयल भट्टू, शिव कुमार गोयल, सतपाल अग्रवाल, प्रदीप बंसल दिल्ली, अशोक गोयल, धीराम गोयल, श्याम लाल, सुंदरी, डा. अजय कंसल पंजाब, सजन गुप्ता, प्रवीन अग्रवाल, विपन गोयल युपी, प्रवीन गर्ग पलवल, निखिल गर्ग, हरपाल लाल टालटिया राजस्थान, संजय सातरोडिया , आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।