हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: ग्राम संरक्षक योजना के तहत अलॉट गांवों में योजनाबद्घ ढंग से विकास कार्य करवाएं
शहर के सौंदर्यकरण एवं विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए वार्ड स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के दिए निर्देश
हिसार, 02 अप्रैल।
मण्डलायुक्त चन्द्र शेखर ने सभी विभागों के अधिकारियों को ग्राम संरक्षक योजना के तहत अलॉट किए गए गांवों में योजनाबद्घ ढंग से प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से फिल्ड में जाएं, ताकि लोगों के प्रशासनिक कार्य उनके घर द्वार पर किए जा सकें।
मण्डलायुक्त शनिवार को गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नववर्ष एवं नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्राम संरक्षक योजना के तहत एक-एक गांव अधिकारियों को अलॉट किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामिणों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जा सके। उन्होंने कहा कि समस्या के निराकरण में अगर किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो उसका समाधान उपायुक्त के साथ विचार-विमर्श के उपरांत किया जाए। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। उन्होंने शहर के सौंदर्यकरण एवं विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए वार्ड स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हंै। साऊथ बाईपास से एचएयू तक के सडक़ मार्ग पर इंटरलॉक टाईल्ज, सोलर लाईट, बैठने के लिए बैंच आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि आम नागरिक मैराथन दौड़ व अन्य गतिविधियों में भाग ले सकें।
मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सडक़ों की मुरम्मत करवाना सुनिश्चित करें। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं की परीक्षा को नकल रहित संचालित किया जाए तथा उच्च अधिकारी परिक्षाओं का निरीक्षण भी करते रहें। इसी प्रकार से सरकारी संस्थानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने, युवाओं को नशे की लत से बचाने, स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने, कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने, सीसी टीवी कैमरे लगाने तथा गांवों के जोहड़ों एवं तालाबों का जीर्णोद्घार करने की भी हिदायत दी गयी।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मण्डलायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड के कारण सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जो विलंब हुआ है, संबंधित विभागों के अधिकारी योजनाओं के तहत किए जाने वाले कार्यो को अब तत्परता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी डयूटी पूरी निष्ठïा एवं लगन के साथ करते हुए विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में करवाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने वाले विकास कार्यों को अधिकारी सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि ओरिएंटेशन कार्यक्रम के माध्यम सेे अधिकारियों को योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन बारे जानकारी मिलेगी और इससे विकास कार्यों में और तेजी आएगी।
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ नशा मुक्त अभियान के तहत युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ड्रग्स की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्घ कड़ी कार्यवाई अमल मेें लाई जा रही है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे नशा मुक्त अभियान की शत् प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए आगे आएं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी प्रीतपाल ने मण्डलायुक्त के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम में अधिकारियों को मोटिवेट करने के लिए विभिन्न वीडियो भी दिखाई गई। कार्यक्रम बारे अधिकारियों से सुझाव भी लिए गए।
इस अवसर पर हिसार के एडीएम अश्वीर नैन, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, बरवाला के एसडीएम राजेन्द्र कुमार, हांसी के एसडीएम जितेन्द्र अहलावत, उचाना के एसडीएम राजेश कोथ, जींद के एसडीएम वेदपाल, जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलीना, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता टी.आर. पवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।