गंगनगर के सांसद निहालचंद मेघवाल ने लोकसभा में उठाया प्रदुषित जल का मुद्द्दा।।

श्री गंगा नगर , सतपाल भाटिया :  पंजाब से राजस्थान की नहरों में आ रहे प्रदुषित पानी के मुद्दे पर श्री गंगनगर व हनुमानगढ का प्रतिनिधितव कर रहे सांसद निहालचंद मेघवाल ने बड़े जोर शोर से मुद्दा उठाया है और इस समस्या के लिए पंजाब एवं राजस्थान की सरकारों को भी  जिमेदार ठहराया है। नहरों में प्रदुषित पानी के लिये जब भी कोई अवाज उठती है राजनतिसुर में सुर मिलाना शुरु कर देते हैं। कुछ  एसा किया है देश की सबसे बड़ी पंचायत लोक सभा में निहाल चन्द मेघ्वाल ने । नतीजतन इस  समस्या के समाधान के लिये केन्द्र सरकार ने  राश्ट्रीय  नदी संरक्षण योजना के तहत बियास व सतलुज नदियों में प्रदूषण उन्मूलन के लिए 663.20 एम  एल डी की कुल क्षमता वाले 26 सीव  रेज शोधन सयंतरों का निर्माण  करने के लिए साल 2021-22 में लग भग 774.14 करोड़ रुपये स्वीकृती प्रदान की गई है जिसमें से 516.14 करोड़ रुपये की राशी जारी भी कर दी ग है।इसके बाबजूद भी पंजाब सरकार इस योजना को सिरे नही चढ़ा रही है ।