पंजाब की आप सरकार द्वारा 300 यूनिट माफ का किया गया है एलान वापिस

श्री गंगा नगर, सतपाल भाटिया :   पंजाब की आम आदमी पार्टी ने चुनावों से पहले की गई घोसणा मुताबिक पंजाब के लोगों को 300 तक युनिट फ्री देने का वायदा किया था सरकारी खजाने को व वर्तमान परस्तिथियों   को  ध्यान  में रखते हुये इस घोसणा पर रोक लगा दी है कयोंकि बिजली मंत्रालय कोरोना जैसी बिमारी में लगाए गए       लॉकडोन से पहले ही घाटे में चल रहा है और दुसरा कारण रूस - यूक्रेन के युध्द  की वजह से कोयले की  कमी चल रही है    इस लिये सरकार ने जारी की गई नई दरों में बढोतरी नही की  है ताकी जनता को कुछ राहत दी जा सके पंजाब सरकार द्वारा  जारी की गई नई दरें ईस तरह लागू की गई हैं कि 200 युनिट तक 3.49 रुपये प्रति युनिट,200 से 300 तक 5.85 रुपये   प्रति युनिट  व 300 से अधिक की खपत को 7.30  रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है। इसके अलावा आगे हालात के सुधरने पर फ्री पर   विचार किया जा सकता है।