हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: डॉक्टर कमल गुप्ता, स्थानीय निकाय मंत्री, हरियाणा सरकार ,चंडीगढ़ के गृह नगर हिसार के सेक्टर 9 /11 हिसार में चार्टर्ड अकाउंटेंट तेजाराम गोयल के निवास स्थान के नजदीक मकान नंबर 194 सेक्टर 9 /11 हिसार के सामने पार्क के जगह-जगह टूटे हुए फुटपाथ को बनवाने के लिए समाजसेवी योगराज शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र भेजा । हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी जारी दी । समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहां कि हरियाणा के स्थानीय निकाय मंत्री, डॉक्टर कमल गुप्ता, हिसार के आयुक्त, हिसार की उपायुक्त व नगर निगम के आयुक्त को भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखें पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई । समाजसेवी योगराज शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखे पत्र में लिखा कि सेक्टर 9 /11 हिसार के पार्क में फुटपाथ में छोटे गड्ढे व बड़े गड्ढों के कारण बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों को पैदल चलने व सैर करते वक्त बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है वरिष्ठ नागरिकों को सैर करते वक्त परेशानी की मुक्ति के लिए नया फुटपाथ व फुटपाथ पर उच्च क्वालिटी की टाइल व इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ क्वालिटी के बच्चों के झूले, श्रेष्ठ क्वालिटी की ओपन जिम,भिवानी हुड्डा पार्क जैसा एक्यूप्रेशर के लिए छोटी गोल रोड़ी का 1 मीटर चौड़ा, 10 मीटर लंबा दो एक्यूप्रेशर ट्रैक व हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के तत्कालीन स्थानीय निकाय मंत्री के कार्यकाल में उनके द्वारा उनके गृह क्षेत्र अंबाला कैंट बनवाए गए जैसे फव्वारे , व सुबह-शाम भजन के लिए म्यूजिक सिस्टम बनवाए जाएं ताकि बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों को पार्क में घूमते समय कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े । शर्मा ने कहां की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में भारत के अन्य जिलों शहरों की तरह हिसार की जनता को भी विकास की श्रेष्ठ सुविधाएं मिल सके ।