सीएम विंडो शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा : मनदीप मलिक

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:   हिसार लोकसभा निगरानी समिति की समीक्षा बैठक लोक निर्माण विश्राम गृह में हुई। बैठक में जिले की सभी 9 विधानसभा के सभी एमिनेंट पर्सन ने भाग लिया।
बैठक में सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों के निपटान बारे सभी ने अपने अपने अनुभव सांझे किये। कुछ एमिनेंट पर्सन ने निगरानी समिति अध्यक्ष से कहा कि कुछ अधिकारी सीएम विंडो की शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं वहीं काफी शिकायतों का सही तरीके से समाधान भी हो रहा है। बैठक ले रहे हिसार लोकसभा निगरानी समिति अध्यक्ष मनदीप मलिक ने कहा कि सीएम विंडो की शिकायतों के समाधान करने में कोई अधिकारी सहयोग नहीं करेगा तो उनके खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सीएम विंडो में शुरू की है, तब से लाखों लोगों को घर बैठे उनकी शिकायतों का समाधान मिला है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका विकास—समान विकास करके एवं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देकर हरियाणा का देशभर में नाम रोशन किया है।
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में हिसार से रामचंद्र गुप्ता, परवीन जैन, प्रह्लाद सैनी, हांसी से राजीव शर्मा, बलवंत नम्बरदार, प्रदीप गर्ग, गुरविंदर सिंह, नारनोंद से बलबीर सिहाग, रोशन शर्मा, नलवा से कपूर सिंह, अनिल मल्हान, सुशील कौशिक, सोमबीर श्योराण, आदमपुर से पवन जैन, घनश्याम शर्मा, राजेश राहड़, बरवाला से सुभाष कोहाड़, परवीन सैनी, रामअवतार धारीवाल, उकलाना से रामफल नैन, दिलदार पूनिया, मोहन लाल व उचाना से परवीन श्योकंद सहित सभी विधानसभा हलकों के एमिनेंट पर्सन मौजूद रहे।