हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: वीमेन्स ग्रुप इंडिया 1988 सामाजिक धार्मिक व सांस्कृतिक सर्व जातिय सांस्था द्वारा हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर 33वां सर्वजातीय परिवार मिलन हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर ट्यूलिप बैंकट हाल में मनाया गया किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कवियत्री श्रीमती सुनीता सिंगला का आखों का ऑपरेशन होने के बावजूद भी नूतन वर्ष मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। इस दौरान सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि कवियत्री एवं नाट्य अदाकारा विजया लक्ष्मी पंडित ने नारी शसक्तीकरण पर कविता पाठ किया। सभी कप्पल्स के डीजे धमाल राधाकृष्ण नृत्य सामूहिक भोज में शिरकत करते हुए कार्यक्रम संयोजिका एकता गर्ग ने बताया भारतीय कैलेंडर के अनुसार नववर्ष का आगाज चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवसंवत्सर आरंभ होता है। नववर्ष यानी संवत 2079 इस वर्ष 2 अप्रैल यानी शनिवार से शुरू हो रहा है। हिसार जिलाध्यक्षा अनिता जैन ने कहा शास्त्रों में कुल 60 संवत्सर बताए गए हैं विक्रम संवत ही हैं। हरियाणा प्रदेशाध्यक्षा सुनीता जिन्दल ने बताया इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश की उज्जैन नगरी से हुई हिंदू राजा विक्रमादित्य के शासन काल में इसकी सुरुवात हुई थी तभी से इसे विक्रम संवत के नाम से भी जाना जाता है विक्रमादित्य की जीत के बाद जब उनका राज्यारोहण हुआ तब उन्होंने अपनी प्रजा के तमाम ऋणों को माफ करने की घोषणा करने के साथ ही भारतीय कैलेंडर को जारी किया इसे विक्रम संवत नाम दिया गया। इस कार्यक्रम में श्री संजय सतरोडिया , राधेश्याम सिंगला , जसवन्त गोयल दादरीवाला, गुड्डू गुप्ता , प्रिति गुप्ता , संतोष सिंगला , सुनीता सतरोडिया , विजया पंडित एवं ग्रुप के सभी कप्पल सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्यों की उपस्थिति रही।