नववर्ष विक्रमी सम्वत्सर पर्व-2079 के उपलक्ष्य में बुद्धला संत स्थान श्री हनुमान मंदिर में कार्यक्रम आयोजित

  हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:  हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि वैदिक ग्रंथों में यह स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि भगवान ब्रम्हा ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से सृष्टि की रचना के प्रवर्तन का कार्य प्रारंभ किया था जिसे सात दिनों पूर्ण कर लिया था, इसलिए हमारा विक्रमी संवत सृष्टि के निर्माण का आधारभूत स्तंभ है। स्थानीय ऋषि नगर में बुद्धला संत स्थान श्री हनुमान मंदिर में 66वें वार्षिक महोत्सव तथा नववर्ष विक्रमी सम्वत्सर पर्व-2079 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि नववर्ष विक्रमी सम्वत्सर भारतवर्ष के सभी त्योहारों व प्रमुख आयोजनों का आधार है, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। भारतीय विक्रमी संवत्सर विश्व की कालक्रम गणना से सत्तावन वर्ष  आगे चलता है, जो कि इस बात का प्रमाण है कि हम विश्व का दीर्घकाल से नेतृत्व करते आए हैं। उन्होंने नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को समृद्ध भारतीय संस्कृति के मूल को ग्रहण करना चाहिए।