उपायुक्त ने गांव बनभौंरी के मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

 हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने गांव बनभौंरी स्थित माता मंदिर में नवरात्रों पर 2 से 9 अप्रैल तक लगने वाले मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में नवरात्रों पर लगने वाले मेले में समुचित व्यवस्था करने के दृष्टिïगत अधिकारियों की बैठक ले रही थी। बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने मेले के दौरान लगने वाली स्टालों के प्रबंधन बारे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्टालों के बीच दूरी बनाकर रखें, ताकि मेले में आने वाले श्रद्घालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। उन्होंने श्रद्घालुओं की भीड़ के दृष्टिïगत मेले में आवश्यकता अनुसार बेरिकेड़, साइन बोर्ड, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी कैमरें, अग्रि संयंत्र का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मेला परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा, इसके अतिरिक्त 300 वॉलिंटियर की डयूटी लगाई जाएगी। उन्होंने बरवाला और उचाना से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए अलग से पार्किंग बनाने के निर्देश दिए हैं। वाहनों की पार्किंग के लिए स्थानीय महाबीर स्टेडियम में व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्घालुओं के लिए प्रवेश द्वार पर उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर बरवाला के एसडीएम राजेंद्र कुमार, हिसार के एसडीएम अश्वीर नैन, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी धर्मपाल, एसईपीओ ओम प्रकाश, बनभौंरी मंदिर से सुरेंद्र कौशिक, रमेश कौशिक तथा श्यामलाल कौशिक भी उपस्थित थे।