हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को ग्राम स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक में कहा कि गेहंू के अवशेष एवं पराली जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। संबंधित गांवों के ग्राम सचिव एवं पटवारी को अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गेहंू के अवशेष जलाने की सूचना संबंधित गांवों के पटवारी एवं ग्राम सचिव को 30 मिनट के अंदर देनी होगी, ताकि संबंधित व्यक्ति के विरूद्घ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
बैठक में जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शक्ति सिंह, एसडीओ सुनील कुमार श्योराण, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से डॉ प्रवीन मंडल एवं नवीन राठी भी उपस्थित थे।