हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिला सूचना प्रौद्योगिकी समिति के शासकीय/कार्यकारी सदस्यों की बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर विस्तार से समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों का क्रियान्वयन सुचारू ढंग से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में आयोजित की गई बैठक में समिति की गत बैठक की समीक्षा, ऑडिट रिपोर्ट वित वर्ष 2020-21, विभिन्न कार्यालयों में स्टाफ की व्यवस्था, ई-गिरदावरी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिले में किसानों के फसलों की ई-गिरदावरी करने के लिए 136 पटवारियों को टैब दिए गए हैं।
डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठï ने बताया कि सक्षम, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा तथा परिवार पहचान पत्र सहित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर सुचारू ढंग से कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, हिसार के एसडीएम अश्वीन नैन, जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, एलडीएम विजय कुमार, जिला नगर योजनाकार जेपी खासा, एडीआईओ अखिलेश कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे।