हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 3 अप्रैल को वैश्य समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन व भवन के लोकार्पण के बारे व 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक अग्रोहा धाम में लगने वाला नवरात्रे मेले की तैयारियों बाबत विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में 3 अप्रैल को राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन व भवन का लोकार्पण व भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होगा। उसके अलावा 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक अग्रोहा धाम में नवरात्रे पर विशेष पूजा का कार्यक्रम रहेगा। जिसमें देश भर से समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 400 फुट लंबी श्री दुर्गा माता जी गुफा बनी हुई है, उसके अलावा बाबा अमरनाथ जी की बर्फानी गुफा, बाबा भैरव जी का मंदिर, राधा कृष्ण जी, भगवान रामचंद्र जी, मां गंगा अवतरण की संचालित झांकियां के साथ-साथ माता दुर्गा जी, शिव भोले, बाबा हनुमान जी, भैरव बाबा, गणेश जी की सुंदर-सुंदर झांकियां लगाई जाएगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि कुलदेवी माता लक्ष्मी जी की कृपा से व वैश्य समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम व अग्रोहा में रात-दिन तरक्की हो रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से भी अग्रोहा के विकास के लिए अनेकों नई-नई योजनाएं लागू करने पर विचार चल रहा है। जिसमें रियाहशी सेक्टर, शॉपिंग कंपलेक्स, आईटीआई, अग्रोहा को उपतहसील का दर्जा, इंडस्ट्रीज जोन आदि बनाने पर काम चल रहा है जबकि अग्रोहा धाम व मेडिकल कॉलेज के कारण आज अग्रोहा की पहचान देशभर में है। जहां पर हर रोज हजारों व्यक्ति मेडिकल कॉलेज में ईलाज करवाने व अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य अग्रोहा को रेलवे लाईन से जुड़वाना व महाराजा अग्रसेन जी का महल जो टिल्लें के रूप में बदल चुका है उसकी खुदाई करवाकर जो भी खुदाई में सामग्री निकलें, उस सामग्री को अग्रोहा धाम के म्यूजियम में रखवाना ताकि युवा पीढ़ी महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर ज्यादा से ज्यादा राष्ट्र व जनता की सेवा कर सके।इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन भवन ट्रस्ट प्रधान अंजनी खारिया वाले,अग्रोहा धाम हिसार जिला प्रधान एनके गोयल, सत्यपाल अग्रवाल, ऋषि राज बडाकिया, बंटी गोयल, दीपक गर्ग, सज्जन गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, संजय गर्ग, प्रवीण सिंगला, दीपक अग्रवाल, दुनी चंद गोयल, सुरेंद्र बागड़ी, नंदकिशोर, देवेंद्र गर्ग, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल, सुरेश मय़्यड, आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।