तिवसा तहसील और शहर काँग्रेस ने बढते महगाई को कम करणे के किया आंदोलन

अमरावती, महाराष्ट्र, नंदकिशोर मतेः जिला अमरावती के तिवसा तहसील मे तिवसा तहसील और शहर काँग्रेस ने पेट्रोल, डिजेल,गैस,के बढते दाम को कंट्रोल मे लाने और BJPसरकार को ध्यान मे लाने के लिए दि.३१/०३/२०२२ को यह आंदोलन किया।
मा.पंतप्रधान नरेंद्रजी मोदी इनके नेतृत्व मे केंद्र कि सरकार भारतीय जनता पार्टी लगातार मंहगाई बढाकर आम जनता को लुट रही है। और पाँच राज्य के विधानसभा चुनाव मे असफलता के सोच मे पेट्रोल, डिजेल , LPG गैस सिलेंडर के दाम सरकार ने रो रखे थे। अब चुनाव होने के बाद और आम जनता को लुटणे को शुरुवात की है। पिछले पाँच दिन से  पेट्रोल ,डिजेल मे ८० पैसे से बढाकर अब ३.२० रुपये से दाम बढाये और LPGगँस सिलेंडर पर ५०रुपये से मंहगा किया। तो कहा कहा पर १०००रुपये गँस सिलेंडर के दाम लिये जा रहै.वैसेच CNGऔर PNGगँस भी मंहगी कियी है। और खाने के तेल और जो जीवनावश्यक चिजो मे भी अधीकतंम दाम बढाने से आम आदमी का जिना मुश्कील होग या है. खुले आम लुट हो रही है। केंद्र के सरकार अपने आखे बंद करके बैठै है। आम आदमी मेहनत मजदुरी पर लुट पात करणे वाले सरकार के विरोध मे आवाज उठाकर सरकार को जगाने के लिये अखिल भारतीय काँग्रेस कमीटीके अध्यक्ष मा.सोनियाजी गांधी इन्होंने सभी प्रभारी और सरचिटणीस ने मिलकर 'मंहगाई मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रास्तेपर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ तिवसा और शहर काँग्रेस के तरफ से आंदोलन किया गया। प्रा़ंताध्यक्ष नाना पटोले जी के आदेशानुसार मा.ना. यशोमतीताई ठाकुर इनके मार्गदर्शन से तहसील के जेष्ट नेता आघाडी संघटना के चलते यह आंदोलन सक्षम करते हुये सरकार के द्यान मे लाने के लिये और आम जनता, किसांनो को बढते मंहगाई से इन्साफ मिलना चाहिये। इस लिये मोटारसायकल पैदल चलाकर और बैलबंडी के साथ आदोंलन रँली निकाली दुचाकी मोटारसायकल को माला पहनाकर और सिलेंडर हाथ मे लेकर नारेबाजी लगाये। तिवसा तहसील के तहसीलदार श्री फरतारे इनको निवेदन पत्र दिये गये। तिवसा तहसील और शहर काँग्रेस के पदाधिकारी श्री. मुंकुदराव देशमुख, दिलीप काळबांडे, जि.प.सभापती सौ.पुजाताई आमले, पं.स.सभापती सौ.शिल्पाताई हांडे, नगराध्यक्ष योगेश वानखडे, वैभव स.वानखडे, सतीश पारधी, पं.स.उपसभापती शरद भी.वानखडे, सेतु ऊर्फ श्रीराम देशमुख, संदिप आमले, सौ.रुपाली काळे, रवि हांडे,संजय चौधरी, पं.स.सदस्य सौ.कल्पना दिवे, निलेश खुळे, सुनिल बाखडे,जसबीर ठाकुर, विलास हांडे,अतुल गवड अतुल खुळे,किसन मुंदाणे,हरीदास भगत,नरेश लांडगे,अनिकेत बादशे,सौ.सारीका दापुरकर,सौ.प्रीति भुरभुरे, सौ,पुनम काळमेघ, दिवाकर भुरभुरे, नरेंद्र विघ्ने, सागर राऊत, वैभव काकडे, अक्षय पवार, ऊमेश राऊत, मोहीत मोटघरे,यश करडे,अजय बाखडे,अंकुश देशमुख, गौरव देशमुख, रमेश बोके,और युवक काँग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।