हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करने के लिए 33 केवी सब-स्टेशनों का निर्माण तथा पुराने सब-स्टेशनों की क्षमता में बढ़ोतरी की जा रही है।
बिजली मंत्री वीरवार को गांव फरीदपुर में ग्रामीण जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में निगम द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित स्मार्ट मीटर में सॉफ्टवेयर डाटा लगाया गया है, जिसके माध्यम से उपभोक्ता बिजली का लोड, यूनिट, वोल्टेज तथा फ्रीक्वेंसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लाइन लोस भी कम हुआ है। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत बिजली के मीटर बाहर लगाए जा रहे हैं। बिजली के नंगे तारों की जगह इंसुलेटिड केबल लगाई गई है। उपभोक्ताओं के घरों से बाहर मीटर होने के कारण रीडिंग लेने में आसानी तथा गलत बिजली बिल संबंधी शिकायतों में भी काफी कमी आई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति करने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत जिले के 85 गांवों में 20 से 22 घंटे बिजली दी जा रही है तथा 60 गांवों में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने का काम प्रगति पर है। उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये की राशि पावड़ा गौशाला के लिए देने की घोषणा की।
विधायक जोगीराम सिहाग ने बिजली मंत्री स्वागत करते हुए राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच रवि, सुंदर सरपंच, संदीप यादव, संजय कुंडू, पवन कंनौह, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।