जलदाय् विभाग की लापरवाही से व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी, लोग पीने को तरसे

जालौर, राजस्थान, लक्ष्मण भारती  :  ‌भीनमाल- नरता -  क्षेत्र में इन दिनों गर्मी आने के साथ ही कुछ इलाकों में पानी का संकट मंडराने लगा है वही जलदाय विभाग के अधिकारियों ओर कर्मचारियों की अनदेखी के कारण लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है भीनमाल नरता क्षेत्र के कुछलापुर  मैं लगे वाटर बॉक्स के लीकेज पाइप व लीकेज वाल को समय पर ठीक मरम्मत नहीं करने से पानी व्यर्थ बहता रहता है वही नरता क्षेत्र के कुछलपुरा बस्ती में लोग पीने के पानी से तरस रहे हैं ।कर्मचारियों की सुस्ती कुछ इस कदर है की लिकीज पाइपो की मरम्मत करने का वक्त तक नही है । इन लापरवाही के वजह से  पीने का पानी भी समय पर  नहीं आता है जलदाय कर्मचारियों की लापरवाही  में लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहता रहता है  पानी की सप्लाई होने के बावजूद जरूरतमंद लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है,।