जालोर जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने जन सुनवाई ली

जालोर, श्रवण दास : जालोर जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि और उपजिलाधिकारी उप मजिस्ट्रेट चम्पा लाल जिनगर ने आज जालोर जिला के बिशनगढ़ पंचायत और आसपास की पंचायत तिखी मांडवला बालवरा और नरसाणा पंचायत के आम लोगों से उनकी समस्या सुनकर उससे सम्बंधित कार्यालय अधिकारी को जल्द से जल्द समस्या को दूर करने का आदेश दिया। जिसमें बिशनगढ़ के कल्याण सिंह परिहार ने राजकीय पशु चिकित्सालय बिशनगढ़ में पशु चिकित्सकों के सभी पद रिक्त होने से जल्द से जल्द डॉक्टर और सभी पद भरने का विज्ञापन दिया और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सरदार सिंह चारण ने बच्चों के खेल मैदान, उसकी साफ़ सफाई और चार दिवारी निर्माण कार्य को लेकर विज्ञापन दिया। वहीं आरआरएन न्यूज के सम्भाग हेड V,S,RAO ने जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि से रुबरू हो कर बस स्टैंड, पंचायत भवन के बहार बने शौचालय पर ताल लगा है जिससे कलेक्टर मजिस्ट्रेट मेम को अवगत कराया और कलेक्टर मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने उससे सम्बंधित ग्राम विकास अधिकारी सांवरमल को जल्द से जल्द शौचालय को स्वच्छ कर ताला खोलने का आदेश दिया। वहीं उप मजिस्ट्रेट चम्पा लाल जिनगर ने आम लोगों को कोविड टिकाकरण से वंचित लोगों से अपील की है कि जल्द से जल्द टिकाकरण करावे। आम जन कि बैठक में जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि के साथ उप मजिस्ट्रेट चम्पा लाल जिनगर, तहसीलदार, सरपंच बिशनगढ नारायण सिंह बालावत, तिखी नाथू सिंह, ग्राम विकास अधिकारी बिशनगढ़ सांवरमल, तिखी बाबू लाल, मांडवला भरत कुमार पटवारी लक्ष्मण सिंह बिशनगढ़ , पिंकी कुमारी बालवरा नरसाणा, और ग्रामीण मौजूद रहे।
सम्भाग हेड  V,S,RAO