हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के रसायन विभाग के प्रोफेसर राजेश मल्होत्रा गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति पर विभाग की ओर से विदाई कार्यक्रम के तहत उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने प्रो. मल्होत्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने उनके कार्यकाल की सराहना की। विभाग चेयरपर्सन प्रो. सोनिका ने कहा कि वर्ष 1996 से आज तक प्रो. आर मल्होत्रा के 26 साल के कार्यकाल में विश्वविद्यालय ने अनेक बुलंदियों को छुआ। उन्होंने विभाग के चेयरमैन के अलावा, डीन फैकल्टी, डीन एकेडमिक अफेयर्स, डीन फैकल्टी ऑफ लॉ, डीन ऑफ कॉलेजज (एजुकेशन ), प्रोक्टर आदि पदों पर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन किया। उन्होंने कई स्कालर्स तैयार किए। उनके योगदान को विश्वविद्यालय, स्टाफ एवं विद्यार्थी भूला नहीं सकते। इस मौके पर प्रो. जेबी दहिया, प्रो. डी कुमार, प्रो. सतबीर मोर, प्रो. जयदेवी, प्रो. सीपी कौशिक, डॉ. विकास वर्मा, डॉ. कश्मीरीलाल, डॉ. महावीर प्रसाद आदि स्टाफ मौजूद था।