मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत रोगियों को 25 गंभीर बीमारियों के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी आर्थिक सहायता : उपायुक्त

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत विभिन्न प्रकार की 25 गंभीर बीमारियों के लिए रोगियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। राहत कोष के तहत पहले तीन बीमारियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी।
वे वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमा शंकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई वीसी के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से संबंधित कार्यों को सुचारू ढंग से करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए हैं। राहत कोष के तहत पहले हृदय रोग, किडनी तथा कैंसर रोग से पीड़ित मरीजों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी, लेकिन अब राहत कोष के तहत विभिन्न प्रकार की अनेक गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में जिला स्तर पर एक कमेटी का भी गठन किया गया है। कमेटी में संबंधित सांसद, विधायक, उपायुक्त, सिविल सर्जन, नगर निगम के मेयर, जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद व नगर पालिका के चेयरमैन भी शामिल किए गए हैं। इस कमेटी का नोडल अधिकारी नगराधीश को बनाया गया है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल, तहसीलदार हरिकेश गुप्ता, डॉ मनीष पंचार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।