एचएयू के एबीक सेंटर को सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए नाबार्ड द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कुलपति को प्रदान किया प्रशस्ति पत्र किसानों को व्यवसायी बनाने में अहम रोल निभा रहा एबीक: प्रो. काम्बोज

हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थापित एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (एबीक) के कृषि व कृषि से संबंधित स्वउद्यमियों के विकास की दिशा में किए जा रहे श्रेष्ठ कार्यों के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने सम्मानित किया है। नाबार्ड द्वारा आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कृषि मंत्री श्री जे.पी. दलाल भी उपस्थित थे।
इस एग्री बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं, छात्रों, किसानों और कृषि उद्यमियों को स्वरोजगार स्थापित करने में सक्षम बनाना और दूसरों के लिए रोजगार के अवसर मुहैया करवाना है। कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया पिछले ढाई वर्षों में कुल 104 स्टार्टअप्स को प्रशिक्षण व इनक्यूबेशन की मदद से 65 कंपनी रजिस्टर की गई हैं, जिनमें से 27 इनक्यूबेटि को तीन करोड़ 15 लाख की अनुदान राशि मिल चुकी है। इन स्टार्टअप्स का कुल टर्नओवर 26 करोड़ है व ये स्टार्टअप्स ढाई सौ से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कर चुके हैं। नाबार्ड की ओर से 11.74 करोड़ की ग्रांट से बने इस इनक्यूबेशन सेंटर ने कृषि मंत्रालय भारत सरकार से भी 2.33 करोड़ की ग्रांट राशि प्राप्त की है।
कुलपति ने कहा कि यह केंद्र न केवल चयनित स्टार्ट अप्स को तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है बल्कि जरूरत के अनुसार उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने में मदद कर रहा है। इसके साथयुवाओं व किसानों को उनके उत्पाद की प्रोसेसिंग, मूल्य संवर्धन, पैकेजिंग, सर्विसिंग व ब्रांडिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भी मार्गदर्शन करता है ताकि वे अपने व्यवसाय को अच्छे से स्थापित कर सकें। किसान को खुद का व्यवसाय खड़ा करने के लिए कंपनी बनाना, लाइसेंस लेना, उनके नवाचार को पेटेंट प्रदान करने व उत्पाद को मार्केट में बेचने में सहयोग देना भी इसके उद्देश्यों में शामिल है। इस अवसर पर चीफ प्रिंसीपल सेक्रेटरी श्री डी.पी. ढेसी, एसीएस फाइनेंस श्री टीवीएसएन प्रसाद, एसीएस एग्रीकल्चर डॉ. सुनीता मिश्रा, क्षेत्रीय डायरेक्टर भारतीय रिजर्व बैंक श्री एमके मॉल उपस्थित थे।