हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: बरवाला रोड महापौर कैम्प कार्यालय में सभी पार्षदों ने आज महापौर गौतम सरदाना के साथ बैठक की। बैठक में पार्षदों में सभी विभागों के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए मांग महापौर के समक्ष मांग रखी की कि साधारण बैठक से पूर्व सभी विभागों के साथ रिव्यू बैठक की जाये। महापौर ने पार्षदों की मांग पर सहमति जताते हुए 31 मार्च को सुबह 10 बजे नगर निगम सभागार में होने वाली साधारण बैठक की स्थगित करने का निर्णय लिया है।
महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि आज सभी पार्षदों के साथ उनकी बैठक हुई है। सभी पार्षदों ने मांग रखी है कि साधारण बैठक से पूर्व जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, खाद्य आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम ,बीएंडआर विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि के साथ अलग अलग रिव्यू बैठक की जाये। जिसमे पूर्व में हुए साधारण बैठक के एजेंडो की स्टेटस रिपोर्ट ली जाये। इसके अतिरिक्त 31 मार्च प्रोपर्टी टैक्स में छूट का आखिरी दिन है, ऐसे में जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ,इसलियें पार्षदों की मांग व प्रोपर्टी टैक्स छूट सहित भरने का आखिरी दिन होने के चलते साधारण बैठक को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।