श्री गंगा नगर, सतपाल भाटिया : पंजाब के मालवा क्षेत्र व राजस्थान के कुछ जिलों में जैसे श्री गंगा नगर,हनुमानगद की नहरों में जो पानी पंजाब से आ रहा है उसको राजस्थान क्षेत्र का बहुत बड़ा हिसा पीने के पानी में व उपजाऊ भूमि क्षेत्र में बरता जाता है । लुधियाना व जालंधर क्षेत्र की इन्डस्ट्रीयों से जो गन्दे कैमिकल निकलकर बुढे नाले में डाले जाते हैं इसी के अनुरूप ये बुढे नाले का पानी सतलुज दरिया से होता हुया हरिके पतन से राजस्थान व मालवा क्षेत्र की नहरों में प्रवेश करता है जो पानी गावों के वाटर हार्वेस्टिंग द्वारा पीने के लिये जल में प्रवर्तित कर घरों में पीने के लिये सप्लाई दी जाती है और नहरों द्वारा किन्नू के बागों में किसान पानी भरते हैं। इस भरपूर कैमिकल युक्त पानी का इतना बड़ा नुक्सान होता है कि आप सौच भी नहीं सकते।आज कल बुढे नाले की एक विडियो भी वायरल भी हो रही है जिसका पानी सडांध मारता हुआ सतलुज नदी में जा रहा है। केन्सर से इस क्षेत्र की हजारों जिन्दीगिया तबाह हो चुकी हैं और हो रही है व इन क्षेत्रों के बाग सूख रहें हैं। इसी वजह से बठिंडा से एक ट्रैन बीकानेर के लिये चलती है उसको केन्सर ट्रैन के नाम से जाना जाता है कयोंकि इस क्षेत्र के सभी केंसर के मरीज बीकानेर इसी ट्रैन से इलाज करवाने जाते हैं। पेहले भी कई समाज सेवी सस्न्थओ व व अखबारों ने विस्तार से इस समस्या के बारे में लिखा है पहले की सरकारों की कान पर कोई जूं नहीं रेंगी ना ही कोई समाधान किया गया है लेकिन उन सरकारों को इसका खमियाजा भुगतना पड़ा और बहुत बुरी तरह पुरे पंजाब में उनकी हार हुई। इसके लिये चाहे पंजाब की कोन्ग्रेस व अकालियों की सरकार हो । आज इस क्षेत्र की जनता पंजाब के भावी मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान जी से आश लगाये बैठी है कि वो इस क्षेत्र की जनता को इस समस्या से निजात दिलाएँ गे जुल्म से जंग न्यूज पेपर के माध्यम से।