हिसार, राजेंद्र अग्रवाल: स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय के परिसर में बुधवार को यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें एमए प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य आशा सहारन ने बताया कि कार्यशाला में छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा के विषयों बारे जानकारी दी गई और छात्राओं को अनंत अध्ययन की प्रणाली के बारे में प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला में अंग्रेजी विभाग की सह आचार्य प्रियंका सिंगला ने छात्राओं को नोट्स बनाने के टिप्स के संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं का साहित्य के प्रति रुझान व नियमितता को बढ़ाने पर जोर दिया। शालू मोहन ने परीक्षा में आने वाली पद्धति पर छात्रों के साथ चर्चा भी की।