तहसील कार्यालयों में 24 हजार 43 लाभार्थियों के पक्ष में टाईटल डीड पंजीकृत

  हिसार,  राजेंद्र अग्रवाल:   गांवों को लाल डोरा मुक्त करने की दिशा में आरंभ की गई महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना की समीक्षा को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वामित्व योजना को लेकर अभी तक हुए कार्यों की क्रमवार समीक्षा की गई और अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली गई।
बैठक के उपरांत उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि हिसार जिले में स्वामित्व योजना के तहसील कार्यालयों में 24 हजार 43 लाभार्थियों की टाईटल डीड पंजीकृत की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिले के 251 गांवों को शामिल किया गया है। इन सभी गांवों में ड्रोन फ्लाईंग के उपरांत प्रथम व द्वितीय नक्शे प्राप्त हो चुके हैं। 247 गांवों में ग्राम सभा की बैठक  के माध्यम से आमजन के दावे व आपत्तियां लिए जाने की कार्यवाही की गई है। अभी तक 207 गांवों के अंतिम नक्शे भी प्राप्त हो चुके हैं।
उपायुक्त ने बताया कि स्वामित्व योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत लोगों को लाल डोरा के अंदर की संपत्ति का मालिकाना हक दिए जाने की प्रक्रिया जारी है। स्वामित्व योजना से सम्पति विवाद को लेकर होने वाले आपसी झगड़ों से लोगों को निजात मिलेगी। संपत्ति का मालिकाना हक मिलने से व्यक्ति बैंकों से आसान शर्तों पर ऋण ले सकते हैं। स्वामित्व योजना को लेकर लंबित कार्य पूरा करने के लिए 24 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है।